बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय व उससे जुड़े कॉलेजों में चल रहे एमएससी, एमएड, एलएलएम, बीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एंट्रेंस परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। एंट्रेंस परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा केंद्रों पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। प्रैक्टिकल व वायवा के लिए आए परीक्षार्थियों के कारण केंद्रों पर भीड़ भाड़ अधिक हो गई। गेट पर प्रवेश के लिए बरेली कॉलेज में लगी लाइन में परीक्षार्थी बिल्कुल सट कर खड़े हुए थे। कई तो मुंह पर मास्क लगाए हुए नहीं थे। प्रवेश परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेंगी। प्रवेश के पहले दिन एमएससी जूलोजी-फिजिक्स तथा एमफिल अर्थशास्त्र-इतिहास के पेपर होंगे। इसके लिए बरेली कॉलेज, रुहेलखंड विवि, वर्धमान कॉलेज और केसीएमटी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 4000 परीक्षार्थी पंजीकृत है। प्रवेश परीक्षा का समय 10 से 12 बजे तक है। इसके लिए एक घंटा पहले ही एंट्री होनी है। बरेली कॉलेज में प्रवेश के लिए सुबह 9 बजे से एंट्री होनी थी। प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी पहले ही पहुंच गए। परीक्षार्थियों को एंट्री देने के दौरान बरेली कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। परीक्षार्थी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिखाई दिए। कई परीक्षार्थियों के मुंह पर भी मास्क नहीं लगा हुआ था जबकि प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य किया गया था। 23 से 28 सितंबर तक चलने वाली प्रवेश परीक्षाओं में कुल 17000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।।
बरेली से कपिल यादव