बरेली। जिला बरेली से उड़ान भरने के लिए बीते कई माह से टकटकी लगाए आसमान की ओर देख रहे हैं लेकिन लॉकडाउन में शहर के एक नामचीन स्कूल के मैदान में छोटा सा प्लेन भी आ गया है। जिसकी शहर को भनक तक नहीं लगी। अब जब से लॉकडाउन हटा है तो लोगों की नजर इस प्लेन पर पड़ रही है। यह प्लेन नैनीताल रोड स्थित गुलाब राय मोंटेसरी स्कूल में आया है। प्रबंधक ने लॉकडाउन में एक छोटा सा ट्रेनी प्लेन खरीदा है। जिसे उन्होंने स्कूल के एंट्री पॉइंट पर ही पास में बने मैदान में रखा है। लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। स्कूल वालों की ओर से चलाए जा रहे एक सोशल मीडिया ग्रुप पर तो स्कूल प्रबंधक की अधिकतर लोगों ने तारीफ करते हुए बधाई दी तो बही दूसरी तरफ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक की टांग भी खींची। जीआरएम स्कूल पर अभिभावकों ने कई सवाल दागे है। आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधक अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे है तो कई बार यह भी तर्क दे चुके हैं कि इनके शिक्षक और स्टाफ को देने के लिए सैलरी नहीं है। इसलिए अब अभिभावक फीस जमा करे। प्रबंधक ने अपने कई चहेते शिक्षकों को भी अभिभावकों से मोर्चा लेने के लिए आगे कर दिया है। अभिभावक सवाल पूछ रहे हैं कि जब स्कूल के पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं तो लॉकडाउन में इतना महंगा हवाई जहाज कहां से और कितने में खरीदा। जीआरएम स्कूल में यह प्लेन शोपीस में रखा गया है। जिससे कि यहां आने वाले प्रत्येक अभिभावक को स्कूल की शान के बारे में बता रहे। इन दिनों स्कूल भले ही बंद चल रहे हैं लेकिन अभिभावक स्कूल में फीस जमा करने आ रहे थे तभी प्लेन को देखकर भौचक्के रहे जा रहे है। कई अभिभावक तो अपने आप को इसके सामने से गुजरते हुए सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और अभिभावक अपने बच्चों के साथ भी सेल्फी ले रहे। स्कूल प्रबंधक हर साल फीस में लाखों करोड़ों रुपए की कमाई फीस से ही करते है। लॉकडाउन मे अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है लेकिन प्रबंधक किसी भी अभिभावक की फीस में एक रुपया छोड़ने को तैयार नहीं है जबकि लॉकडाउन में न ही स्कूल खुल रहा है न स्कूल के खर्चे बड़े है। फिर भी स्कूल वाले अभिभावकों से पूरी फीस वसूल रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव