बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में लगातार दो दिन से दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी है। दिल्ली में इस मैथ की खेप के साथ गिरफ्तार कस्बे की महिला तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को कस्बे में करीब एक दर्जन इसमें तस्करों के घर पर छापा मारा लेकिन सूचना लीक होने से तस्कर घरों पर ताले डाल कर फरार हो गए और टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने रविवार कि सुबह से ही कस्बे में डेरा जमाए रखा लेकिन तस्कर रविवार को भी हाथ नहीं आए और टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों ने दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड आदि जगह स्मैक का धंधा फैला रखा है। कई प्रदेशों के तस्कर भी यहां की स्मैक की बड़ी खेप लेने आते है। कुछ समय पहले कस्बा की एक महिला तस्कर दिल्ली में आधा किलो स्मैक के साथ पकड़ी गई थी। महिला तस्कर ने दिल्ली पुलिस को फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर का नाम बताया। जिससे वह माल लेकर गई थी। उसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कस्बा के करीब एक दर्जन स्मैक तस्करों के घरों पर छापे मारे लेकिन सूचना लीक होने के कारण सभी तस्कर घरों में ताला डालकर फरार हो गए। कस्बे मे चर्चा है कि किसी भी दूसरे प्रदेश की पुलिस या अन्य टीम के कस्वे में आने से पहले ही स्मैक तस्कर अपने अपने घरों से फरार हो जाते है। ऐसा लगता है इन स्मैक तस्करों के मुखबिर बेहद शातिर है। इसी कारण यह भागने में कामयाब हो जाते है।।
बरेली से कपिल यादव