बरेली। चौपला चौराहा और लाल फाटक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी अविनाश चंद्र ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे लेकिन उस पर पूरी तरह अमल न होने की वजह से एडीजी के निर्देश भी काम नहीं आए और नतीजन चौपला चौराहा पर रविवार को भी जाम से जूझना पड़ा। रविवार की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जाम लगा रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली। अभी दो दिन पहले एडीजी अविनाश चंद्र ने स्वयं चौपला चौराहे पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था। एडीजी खुद ही पैदल जाम में फंस गए थे। जिसके बाद वह अपने पूरे लाव लश्कर के साथ लाल फाटक भी गए थे। दोनों जगह यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के बाद एडीजी ने ट्रैफिक पुलिस को जाम न लगने के लेकर कई दिशा-निर्देश दिए थे लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने इस पर भी पूरी तरह से अमल नहीं किया। जिस वजह से रविवार को भी शहरवासियों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। एसपी ट्रैफिक और यूपी 112 के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने एडीजी के निर्देश का पालन कराने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेज दिया। एसपी ने मैसेज में कहा है कि पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी मौजूदा लोकेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे।।
बरेली से कपिल यादव