क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव पास

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड की मीटिंग ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एक करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। यह विकास कार्य 15वां वित्त व राज्य वित्त आयोग से कराए जाएंगे। मीटिंग को संबोधित करते हुए एडीओ कृषि कांता प्रसाद गंगवार ने इंजन व फसल की बीज आदि पर दिए गए अनुदान की बात की। मीटिंग में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनीश गंगवार ने पूछा कि विकासखंड के कितने और किन किन किसानों को इस अनुदान का लाभ दिया गया है। इस पर उन्होंने बताया कि इंजन पर मिलने वाली अनुदान राशि 17 हजार का अनुदान कमल गंगवार को दिया गया है। बीडीसी सदस्य ने कहा कि कमल गंगवार तो इंजन की एजेंसी के डीलर है। उन्हें अनुदान दिया जाना अपने आप में गोलमाल को दर्शाता है। किसानों को खाद आपूर्ति की समस्या को उठाते हुए कहा कि लालपुर सोसाइटी पर 25 किलोमीटर तक की दूरी के कई गांव संबद्ध हैं जहां के किसानों समिति कार्यालय पर पहुंचने पर खाद नहीं मिलती है। बीडीसी ने तहसील कार्यालय में खाद्य एवं पूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि राशन कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं जबकि कई अपात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं। पात्र लाभार्थी चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं और उनसे प्रति राशन कार्ड 1500 रुपए लेने के बाद ही राशन कार्ड बनाए जाते हैं। पूर्ति निरीक्षक की अनुपस्थिति में उनका कार्य देख रहे एडीओ पंचायत ने शिकायत के समाधान का आश्वासन दिया। मीटिंग का संचालन एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने किया। ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र सिंह यादव व बीडीओ प्रणय कृष्ण, बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा परिमार सहित गांव के प्रधान एवं समस्त बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।