सीतापुर- ग्राम विसेण्डी में 12अप्रैल को सरकारी गल्ले की दुकान का चयन होना था। जिसमें ठाकुर प्रसाद के पक्ष में जनता का रुझान देखकर विपक्षीगणो ने (अबू शाहिमा अबू तालिब सन्तोष रामसिंह अमरेन्द्र व् अन्य अग्यात लोगों )ने ठाकुर प्रसाद के भाई दुर्गेश को पकड़कर ईंटो से छाती व शरीर पर वार किया (कूचा)। मरणासन अवस्था में देखकर दुर्गेश की माँ दुर्गेश के लिए उसके ऊपर लेट गयी दरिंदो ने उन पर भी लाठी डंडो से वार किया । बिपक्षीगण इतने पर भी नही रुके और ठाकुर प्रसाद के घर जाकर प्रार्थी के पिता व चाचा को घर से घसीट कर बिपक्षी संतोष के घर पर ले गए ।और बांका व धारदार हथियार से कई वार किये इतने में गाँव की एक महिला व उसका पति बचाने के लिए गए । तो उन जल्लादों ने उनको भी लाठी डंडो से पीटा व हाथ तोड़ दिया । बाद में सभी लोगों को एम्बुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिसवां लाया गया । डक्टरों ने उपचार किया। तथा मरीज़ो की धारदार हथियार से वार होने की वजह से खून अधिक निकल जाने के कारण हालत गम्भीर हो गई । तब डॉक्टरों ने सभी मरीज़ो को जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया । उसके बाद दो दिन इलाज चलने के बाद हालात स्थिर न होने पर दिनांक 14 अप्रैल 2018 को मरीज़ को गम्भीर अवस्था में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। तथा मानपुर थाने में विभिन्न धाराओं मे (307 323 325 147 504 )FIR दर्ज कर ली गई है। परन्तु मानपुर पुलिस इन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय चन्द नोटों के टुकड़ों के लिए थाने पर बैठाकर दबंगो पिलाती है। चाय और सीतापुर का प्रसाशन मौन है।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर