बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार जारी है और इस बीच बेतहाशा महंगाई के बीच लोगों का कमाई का जरिया भी बंद हो चुका है। हजारों लोग लोग दाने-दाने को मोहताज है। किसी तरह लोग भोजन की व्यवस्था कर अपनी था अपने परिवार के लोगों के भूख को शांत कर रहे हैं। इन सब के बीच लॉकडाउन में स्कूल बंद हैं, लेकिन निजी स्कूल बच्चों और उनके अभिभावकों पर मोटी फीस को लेकर दवाब बनाने लग गए है। फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने भाजपा विधायक केसर सिंह को निजी स्कूल में पढ़ रही अपनी पुत्री कनिष्का के हाईस्कूल के टेस्ट से रोकने व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से स्कूल को क्लीन चिट देने के मामले को अवगत कराया। व्यापारी नेता ने बताया जिले के निजी स्कूल वाले लॉक डाउन की फीस वसूलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। जिसका सीधा असर छात्र-छात्राओं के जीवन पर पड़ रहा है। एक तरफ अभिभावक अपने घर का पालन पोषण करने में असमर्थ है। वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालक अभिभावकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। भाजपा विधायक ने व्यापारी नेता की पुत्री को टेस्ट देने से रोकने पर गंभीर मामला बताते हुए निजी स्कूल प्रबंधकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए पत्र लिखा। जिसमें स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जांच कर यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए जाएं।।
बरेली से कपिल यादव