बरेली। साप्ताहिक बंदी होने के कारण गुरुवार को शहर की बाजार पूरी तरह से बंद रही। दुकानों पर ताले लटके रहे। हालांकि सड़कों वाहन बेधड़क दौड़ते रहे। पुलिस ने भी भ्रमण कर बाजार के हालात देखे। लगभग छह महीने के बाद बरेली शहर में गुरुवार की साप्ताहिक बंदी एक बार फिर से शुरू हो गई। शहर में साप्ताहिक बंदी का साफ असर देखने को मिला। शहर के मुख्य बाजारों में लगभग सभी दुकाने बंद रही। बटलर प्लाजा में भी अधिकांश दुकानें बंद थी। सिविल लाइंस में भी सन्नाटा पसरा पड़ा था। शहर के डीडीपुरम में भी अधिकांश दुकानें बंद नजर आई। शहर की गली मोहल्लों में दुकानें जरूर खुली पाई गई। इसके अलावा मेडिकल स्टोर और कन्फेक्शनरी की अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। कई व्यापारियों ने इस दिन का प्रयोग अपनी दुकान पर साफ सफाई करने के लिए किया। शाहमतगंज क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी रविवार को होती है। इस कारण गुरुवार को पूरा मार्केट खुला रहा। मार्केट में रोज की तरह भीड़ नजर आई लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाह दिखे।।
बरेली से कपिल यादव