खुदी सड़के और धूल का गुब्बार बना मुसीबत, बिगाड़ सकती हैं सेहत

बरेली। शहर में ताबड़तोड़ निर्माण कार्य चल रहे हैं। कई पुलों के साथ सीवर लाइन के लिए की जा रही खुदाई से सड़कें धूल और धुंध के गुब्बार से भर जाती है। इससे लोगों में सांस लेने में तकलीफ जैसी आशंका हो रही है। शहर की तमाम सड़कों पर गंदगी फैली दिखती है। बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ऐसा उन्होंने पहले नहीं देखा। आंधी बगैर आने पर बाले धूल का बवंडर उड़ता देखा हो। नगर निगम की अनदेखी व जल निगम की लापरवाही से शहर के लोग बीमार होने लगे है। शहर की पहचान बन चुकी जर्जर सड़कें और उड़ती धूल लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रही है। जिससे लोगों को सांस लेने में समस्या, आंखों की समस्या सहित रीढ़ की हड्डी संबंधित रोग हो रहे है। शहर में नगर निगम व निर्माण विभाग ताबड़तोड़ कार्य करा रहे है। जिस कारण पूरे शहर को खोद दिया गया है। जर्जर सड़क से गुजरने वाले लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अपनी जान खतरे में डाल कर निकल रहे है। वहीं इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। चारों तरफ उड़ते मिट्टी के गुब्बार व गड्ढों के झटके बीमार डालने के लिए काफी है। जिस कारण लोग डस्ट, एलर्जी के साथ-साथ सांस लेने में समस्या सहित जटिल बीमारियों से ग्रसित होने लगे है। धुंध के कारण आंखें खराब होना, आंखों में जलन होना आम हो गया है। वही लोगों के गड्ढों से गुजरने के कारण रीड की हड्डी संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बारे में डॉक्टरों की मानें तो ऐसी जगह से गुजरते समय हमें सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं अगर रीड हड्डी में समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत डॉक्टर से उपचार करा दें अन्यथा काफी दिक्कत हो सकती है।
इन सावधानियों से हो सकता है बचाव
ऐसी जगह से निकलते समय मुंह पर हल्का कपड़ा या मास्क का उपयोग करें। आंखों में गुलाब जल का इस्तेमाल करे। साथ ही सनग्लासेस का उपयोग करें। वही बाइक को ऐसे स्थानों पर हल्के चलाएं। जिससे रीड की हड्डी या नसों में कोई समस्या न हो। अगर इस तरह की कोई दिक्कत आती है तो डॉक्टर की सलाह लें।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *