बरेली। प्रसपा छात्र सभा ने बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। प्रसपा छात्र सभा प्राचार्य से मिलकर बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया की धांधली में रोक लगाई जाए और छात्रों को प्रवेश दिया जाए। बरेली कॉलेज बीकॉम में प्रवेश लेने हेतु इकोनॉमिक्स और मैथ छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया और उनका मेरिट में नाम आ गया। एडमिशन के पोर्टल की साइड भी नहीं खुल रही है कॉलेज आने पर पता चला कि वह रेगुलर भी काम नहीं कर सकते। इस पर कॉलेज ने तर्क दिया कि मैथ और इकोनॉमिक्स के लोगों का एडमिशन नहीं हो सकता। प्रसपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने ऑनलाइन के समय जब फार्म भरा गया तो कॉलेज की तरफ से उनके आवेदनों को अस्वीकार क्यो नही किया गया। इससे छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। ऐसे छात्रों को प्रवेश की व्यवस्था की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रसपा छात्र सभा उग्र आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय मेवाती, सचिन चौधरी, रेहान, आमिर रजा खां, मोहसिन खां, प्रताप मिश्रा, विराट यादव, शिवम भदौरिया आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव