कछवा रोड- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव के समीप स्थित एक ढाबे पर खाना खाकर निकल रहे बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर जिसमें मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव के रहने वाले उमाशंकर विन्द गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसके अलावा जोगिया पुर के पास चालक को नींद लगने पर ट्रक गड्ढे में जा पलटी जिसमें बिजनौर निवासी लाला यादव चालक घायल हो गया पुलिस को सूचना होते ही चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जानकारी के अनुसार ट्रक में चावल लादकर बिहार से बाराबंकी जा रहे थे कि अचानक जोगिया पुर के पास चालक को नींद लग जाने के चलते ट्रक गड्ढे में पलट गई।
रिपोर्ट-:आनन्द त्रिपाठी कछवा रोड