बरेली। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे और मारपीट के मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने किसान के घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दो बच्चों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पर आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नउआ नगला का रहने वाला रामपाल पेशे से किसान है। रामपाल ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग लक्ष्मीनारायण, राधेश्याम, प्रेमपाल समेत चारों भाइयों ने गांव के बाहर ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी को लेकर आरोपियों ने उसके साथ बीती 27 अगस्त को मारपीट की थी। इस मामले में रामपाल ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। इसी को लेकर चारों दबंगों ने शुक्रवार की देर रात रामपाल के घर धावा बोल दिया। आरोप है कि गाली गलौज का विरोध करने पर फायरिंग कर दी। जिसमें रामपाल के बड़े बेटे 13 वर्षीय नीलेश और 6 वर्षीय हरीश के पैर में गोली लग गई। ग्रामीणों को आता देख दबंग फरार हो गए देर रात दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के पिता ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।।
बरेली से कपिल यादव