वाराणसी-वाराणसी की जानी-मानी संस्था साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्य जी द्वारा आज 50वां प्लेटलेट दान कर प्लेटलेट पर अर्धशतक लगाया गया, जबकि पूर्व में 42 बार रक्तदान कर कुल 92 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। सौरभ मौर्य ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनका यह 50वाँ प्लेटलेट दान संस्था के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सदस्यों को समर्पित है और उनलोगों के लिए जवाब है जो यह सोचते हैं कि प्लेटलेट दान से कमजोरी आती है। सौरभ ने बताया कि किसी भी संस्था को मजबूती से चलाने के लिए स्वयं को आगे आना पड़ता है, जिसकी वजह से वह शुरू से ही स्वैच्छिक रक्तदान में अपने आप को आगे रखें और कभी भी किसी से जबरदस्ती रक्तदान नहीं कराया। संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर के एन पांडेय ने बताया कि आज संस्था द्वारा संपूर्ण भारत में संगठनात्मक तरीके से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में बड़े जोश के साथ जरूरतमंदों की मदद हेतु कार्य किया जा रहा है और भारत सरकार एवं सभी राज्यों की सरकार के नियम एवं पॉलिसी का पालन कर सरकार की भी मदद की जा रही है। डॉ पांडेय ने यह भी कहा कि आगामी 1 अक्टूबर 2020 राष्ट्रीय रक्तदान दिवस को संस्था द्वारा पूरे भारत में एक साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी