बरेली। नगर निगम टीम ने शुक्रवार को शहर के रामपुर गार्डन की कोठी नंबर एक को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कोठी पट्टे पर ली गई जमीन पर बनी हुई थी। पट्टे की समयावधि समाप्त हो चुकी है और नगर निगम ने इस पर अपना कब्जा जमाने की कार्यवाही की है। कोठी में रहने वाले लोगों की खुशामद पर नगर निगम की टीम ने उन्हें मोहलत दे कर चली गई जबकि इससे पहले कोठी से सामान निकाला जा रहा था। रामपुर गार्डन की कोठी नंबर एक में इंद्रजीत सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने अचानक पहुंचकर इस कोठी से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। जिस पर इंद्रजीत के परिवार के लोग गिड़गिड़ाने लगे। नगर निगम अफसरों ने इसके बाद उन्हें कोठी को खाली करने की मोहलत देकर उसे सील कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव