रहली तेन्दूखेड़ा मार्ग नौरादेही वन्य अभ्यारण्य में फैली अव्यवस्थाएं: गुरोन

*संकरा और घुमावदार रोड़ साथ ही 53 गति अवरोधक होने से आए दिन होती है दुर्घटनाएं
मध्यप्रदेश / तेन्दूखेड़ा/रहली- नौरादेही वन्य अभ्यारण्य में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे जानवर तो जान गवां ही रहे हैं साथ ही राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह बात अल्पसंख्यक विभाग के महांमत्री मनी सिंह गुरोन ने कही है क्योंकि गत दिवस उनका इस रास्ते से आवागमन हुआ था गुरोन ने कहा कि नौरादेही वन्य अभ्यारण्य इतना अच्छा स्थान होने के बावजूद यह सुविधाएं कुछ भी नहीं है तेन्दूखेड़ा रोड़ संकरा एवं मोड़ों से युक्त होने के कारण यहां आए दिन जानवरों की जानें जा रही है तो वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने अपनी आंखों से देखा हुआ दुष्टांत सुनाते हुए कहा कि वहां से गुजरते हुए दो ट्रक आमने सामने आ गए जिससे लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा वहीं उन्होंने बताया कि यहां पर तैनात वनरक्षक भी लोगों से अवै वसूली करने में कोई परहेज नहीं करते नहीं तो लोगों को परेशान किया जाता है गुरोन ने बताया कि सागर तेन्दूखेड़ा रहली रोड़ भारी वाहनों के आवागमन के लायक नहीं है इसके बावजूद टोल प्लाजा से बड़े वाहनों को यहां से गुजरने पर प्रतिबंधित नहीं किया जा रहा है उन्होंने मांग की है कि यहां पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं बड़े वाहनों के यहां से गुजरने को प्रतिबंधित किया जाए सड़क का चौड़ीकरण किया जाए जिससे यहां आसानी से आवागवन संभव हो सकें
*अभ्यारण्य के 25किमी के सफर में बने हैं 53 गति अवरोधक*
नौरादेही अभ्यारण्य से निकलने वाले मार्ग पर बने गति अवरोधक यात्रियों को जानलेवा साबित हो रहे हैं नौरादेही अभ्यारण्य के झापन नाका व्यारमा नदी से महुली से हरदुआ तक 25 किलोमीटर के फासले में 53 गति अवरोधक बनाए गए हैं प्रत्येक किलोमीटर में दो की औसत से गति अवरोधक बने हैं जिससे वाहन की स्पीड में बार बार ब्रेक लगाना पड़ता है इस मार्ग से सागर जाने वाले अल्पसंख्यक विभाग से महांमत्री मनी सिंह गुरोन ने बताया कि पहले यह मार्ग आने जाने में सुलभ लगता था अब कठिनाइयों से भरा हो गया है एक तो सिंगल सड़क उस पर भी टूटी हुई पटरियां जिस पर क्रॉसिंग भी ठीक से नहीं होती बार बार गाड़ी सड़क से उतारना पड़ती है बिना संकेत के बनाए गए ऊंचे अवरोधक जानलेवा साबित हो रहे हैं गुरोन ने बताया कि ऊंचे स्पीड ब्रेकरों की वजह से बुजुर्ग कमर व गर्दन की दर्द वाले मरीज गर्भवती स्त्री को बहुत परेशानी होती है एमपीआरडीसी और वनविभाग के समझौते के बीच बनी यह नौरादेही अभ्यारण्य वाली सड़क अब असुविधाजनक हो गई है
*पटरियों के अभाव में टूट रही सड़क*
इस मार्ग पर अभ्यारण्य के साथ अन्य स्थानों पर भी पटरियां सड़क से काफी नीची है उनमें भराव नहीं किया गया है इस कारण वाहनों के सड़क से बार बार नीचे जाने पर टायरों की रगड़ से सड़क भी टूटने लगी है वहीं सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दौरान बनती है जब पानी गिरता है और सामने से कोई बड़ा वाहन आ जाए गति अवरोधकों पर संकेत पट्टियां व संकेतक बोर्ड न होने से मोटर साइकिल चालक की नजर हटते ही चूक हो जाती है इससे पीछे बैठ़ी सवारी जमीन पर गिरती है वहीं मोटर साइकिल सवार अवरोधक देखते ही सड़क से वाहन नीचे उतारकर आगे बढ़ता है अमानक रुप से बने गति अवरोधक की वजह से बाइक चालक को वाहन नीचे उतारना पड़ता है।

विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *