सम्भल- सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार व बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया सपा कार्यकर्ताओं ने रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए मोबाइल टार्च व मोमबत्ती जला कर बेरोजगारी का विरोध किया इस मौके पर सपा कार्यकर्ता सईद इसराइली ने कहा कि आज हमारा प्रदेश भुखमरी की कगार पर पहुँच चुका है प्रदेश शिक्षक(वित्तविहीन) नोजवान कई वर्षों से नोकरी की आस में बैठे हुए है बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से सोई हुई है इसलिए बेरोजगार नोजवानो ने मोबाइल फलेश लाइट एव मोमबत्ती जलाकर सोई हुई सरकार को उसी अंदाज में जगाने का काम किया है इस मौके पर सपा कार्यलय हिल्ली सराय पर काफी सपा कार्यकर्ता व बेराजगार नोजवान शामिल रहे।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली