बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खिरका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुद्धवार को एंटीजन किट से जांच में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमे कस्बे के मोहल्ला साहूकारा क्षेत्र के गांव ठिरिया निवासी शामिल है। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि एंटीजन किट से बुद्धवार को 93 लोगों की जांच की गई। जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव में से कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के देवेंद्र वाह क्षेत्र के गांव ठिरिया के हरिनंदन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इनको होम आइसोलेट किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव