वायरल वीडियो मे छात्रा से किस करने बाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोशल मीडिया पर छात्रा से किस करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक किशोर छात्रा के साथ किस करते देख रहे थे। मामला फतेहगंज पश्चिमी के दो समुदायों का था। जिस पर एडीजी के आदेश पर सीओ मीरगंज के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए व छात्रा के पिता की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गए। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता द्वारा दी गई तहरीर मे बताया है कि कस्बे के ही रहने वाले युवक शहजिल अंसारी की बहन उसकी नाबालिग पुत्री की सहेली है। युवक की बहन ने पीड़िता को अपने भाई शहजिल से मिलवाकर उसे अपनी बातों में फंसाकर व बहला फुसलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और फिर शहजिल ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार पैसे ऐठे। इसके बाद छात्रा का धर्म परिवर्तन करके जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता अपनी अश्लील वीडियो क्लिप लेने आरोपी के पास गई तो उसने पीड़िता के साथ बलात्कार भी किया। जब पीड़िता धर्म परिवर्तन करके शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एक स्थानीय भाजपा नेता ने एडीजी को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की तो एडीजी ने तुरंत सीओ मीरगंज को जांच सौंप दी। मंगलवार को देर रात पीड़िता के पिता द्वारा सौंपी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शहजिल अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। मामले में अपने बेटे को फंसता देख आरोपी युवक के पिता ने भाजपा नेता से फोन करके मामला रफा दफा करने के लिए मिठाई की पेशकश भी की किंतु भाजपा नेता ने उस पेशकश को ठुकराते हुए स्पष्ट कह दिया कि जब गलती की है तो उसकी सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पास्को और 376 आदि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *