बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने ख्याति पब्लिक स्कूल अग्रास मे स्कूल संचालकों का एक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना, अध्यक्षता सत्यदेव यदुवंशी व संचालन बालेदीन पाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना ने कहा कि कोविड-19 के के चलते प्राइवेट स्कूलों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। इसके साथ ही जिसमें संगठन पर मजबूती और विस्तार पर चर्चा की। इस दौरान स्कूल संचालकों ने सर्व सहमति से बालेदीन पाल ब्लॉक अध्यक्ष, श्याम बाबू शर्मा को महामंत्री व सत्यदेव यदुवंशी, कुंवरसेन गंगवार आचार्य, महेश चंद्र शर्मा को संरक्षक चुना गया। बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक ने चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को आगे भी मजबूती प्रदान करेंगे। बेसिक शिक्षा समिति की स्थापना और उपलब्धियों को विस्तार से अवगत कराया। इसके अलावा स्थानीय स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पंकज सक्सेना, अवनींद्र स्नातक, रामकृष्ण शुक्ला, राजीव यादव, अरविंद गौड़, संजय पॉल आदि रहे। ख्याति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव