जंक्शन पर लगी आधा दर्जन एटीवीएम मशीन हो गयी खराब

बरेली। रेल यात्रियों को बिना लाइन में लगे स्मार्ट कार्ड या नगद धनराशि से सामान्य श्रेणी का टिकट लेने के लिए जंक्शन पर लगाई गई आधा दर्जन ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन खराब होती जा रही है। वही रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की बोगी के लगते ही चार नई एटीवीएम मशीनें लगाई जाएंगी। रेलवे द्वारा सामान्य श्रेणी का रेलवे टिकट यात्रियों को आसानी से मुहैया कराने के लिए दो साल पहले जंक्शन के टिकट काउंटर कार्यालय के पास चार, प्लेटफार्म संख्या एक के पूछताछ कार्यालय के बराबर मे एक व सुभाषनगर दिशा की ओर बनी प्रवेश व निकास द्वार पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगवाई गई थी। इसे लगवाने का आशय था कि यात्री बिना लाइन में लगे अपने स्मार्ट कार्ड से सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सके। कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए मार्च के आखिरी सप्ताह से यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। अनलॉक टू के दौरान प्रमुख सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इसके बाद 17 सितंबर से ढाई सौ यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है लेकिन इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की बोगी नहीं लगाई जाएंगी। जिससे सामान्य श्रेणी के टिकट पर पूर्ण रूप से अंकुश रहेगा। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि ऑटोमेटिक टिकट मशीनों को खुलवाकर जब उनका तकनीकी परीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधिकांश मशीनों का टच सिस्टम खराब हो गया है। जिसकी जानकारी मंडल कार्यालय मुरादाबाद कि वाणिज्य सीनियर डीएसटी को दे दी गई है। वहीं उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीएसटी रेखा शर्मा का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनें शुरू होते ही जंक्शन पर चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगवा दी जाएंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *