मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- जिले के सिग्रामपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सांवरा में बुधवार की शाम 5:30 बजे खेत में घर बनाकर निवास कर रही महिला संतोष रानी 52 वर्ष पति रमेश सिंह गौड़ की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पुत्र गिर्राज सिंह
ठाकुर ने बताया खेत में घर बना कर हम लोग निवास कर रहे थे 5:30 बजे के लगभग मम्मी घर से बगिया में लगी मिर्ची तोड़ने के लिए गई तभी अचानक तेज गरजने तड़कने के साथ आकाशीय बिजली की चपेट मे आने की बजह मौत हो गई कुछ देर तक देखा तो मम्मी वापस नहीं थी देखने पर वह वेहोसी की हालत में खेत मे पड़ी हुई थी और उनकी मौत हो चुकी थी !जिसकी सूचना पुलिस चौकी सिग्रामपुर को दी गई सिग्रामपुर चौकी प्रभारी एलपी तिवारी ने बताया घर के पीछे बगिया मैं मिर्ची तोड़ने गई 52 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गाज गिरने से मौत हो गई है महिला का परिवार खेत में ही निवास करता था रात होने की कारण पंचनामा की कार्यवाही नही हो पाई और गुरुवार की सुबह की जाएगी मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जबेरा सीएचसी भेजा गया मर्ग की जांच की जा रही है।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश