छात्रा को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकलने का था इरादा

सीबीगंज, बरेली। छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अब तक सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला के दोनों आरोपी रिश्तेदार तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस को पता चला है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी छात्रा को वेश्यावृत्ति के धंधे में भी धकेलने की फिराक में थे। दोनों आरोपी छात्रा को सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला से मिलाने की बात कही गई थी। गौरतलब है कि थाना सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा के साथ जबरन बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया था। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार रेप किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मोहित और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो आरोपी हिमांशु और अंकित अभी फरार चल रहे है। दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को पता चला है कि अंकित और हिमांशु छात्रा की सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला से मुलाकात कराने की फिराक में थे ताकि छात्रों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला जा सके। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को पुलिस छात्रा को लेकर कोर्ट में उसके बयान कराने पहुंची।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *