फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्रदेश संगठन के निर्देश पर शिक्षक दिवस को शिक्षा मित्रों ने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर क्रांति दिवस के रूप में मनाया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष डॉ केपी सिंह व महामंत्री कपिल यादव के नेतृव में कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार सक्सेना को कलेक्ट्रेट परिसर में दिया गया। पत्र के माध्यम से संगठन द्वारा 25 जुलाई 2018 को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बनी हाई पावर कमेटी के निर्णय को सावर्जनिक करते हुए लागू करने, शिक्षामित्रों की सेवा को स्थायी करते हुए 62 वर्ष 12 महीने एवं शिक्षक के समान वेतन किये जाने, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों के 19 वर्ष के अनुभव को देखते हुए प्री प्राइमरी में समायोजित करने की मांग की। इसके अलावा प्रदेश में अब तक समायोजन रद्द होने के बाद मृतक शिक्षामित्रों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ केपी सिंह व महामंत्री कपिल यादव ने कहा कि अगर जल्द शिक्षा मित्रों की मांगों पर सरकार विचार नही करती है तो संगठन लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों मे जिला महामंत्री कपिल यादव, भगवान दास, राजेश गंगवार, विनीत चौबे, सत्यम गंगवार, भगवान सिंह यादव, गौरव पाठक, रचना, विजय चौहान अन्य लोग भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव