बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्थानीय कस्बे को बाइक चोर अपना निशाना बना लिए हैं। महीने भर के भीतर कई बाइकों पर हाथ साफ कर जहां चोर अपना हौसला बुलंद कर चुके हैं वहीं पुलिस के सारे प्रयास पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कस्बे से ही को एक और बाइक चोर उठा ले गए। कस्बे से सब्जी मंडी जामा मस्जिद गेट के सामने से बाइक चोरी हो गयी। जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद शरीफ ने बताया कि बह रोजाना की तरह अपनी पैशन प्रो बाइक डीएल 7 एस बीडब्लू 5129 जामा मस्जिद गेट के सामने नवाब चूड़ी की दुकान के बराबर में खड़ी की थी। जब बह घर जाने के लिये अपनी बाइक को देखा तो बाइक नही थी। काफी देर तक तलाश किया लेकिन बाइक नहीं मिल सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन बाइक नहीं मिल सकी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। अभी तक पुलिस पिछली बाइकों का सुराग लगा पाने में पूरी तरह असफल रही कि सब्जी मंडी में जामा मस्जिद से एक और बाइक चोरी चली गई। क्षेत्र के लोग बाइक चोर गिरोह से भयजदा हैं। चोरी की घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पाई तो न जाने अभी कितने लोग इसके शिकार होंगे।।
बरेली से कपिल यादव