बरेली। बीएसए कार्यालय को 48 घंटे बंद रखने के बाद गुरुवार को पर सर को सैनिटाइज कराकर दोबारा खोल दिया गया है। कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद बीएसए दफ्तर को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया था। दफ्तर खुलते ही सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। इसके बाद भी कहीं न कहीं कर्मचारियों के मन में कोरोना संक्रमण को लेकर भय व्याप्त है। कर्मचारियों ने परिसर में पड़ी अपनी-अपनी सीटों के बीच दूरी बना ली है और इस बात का प्रयास भी किया जा रहा है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं। सभी लोग मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। गुरुवार को खुद बीएसए विनय कुमार भी दफ्तर पहुंचकर जरूरी कार्य निपटाये। बता दें कि बीएसए कार्यालय में सबसे पहले एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जब सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया तो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद कार्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया। इसके बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव