चंदौली- कन्दवा क्षेत्र के अमडा गांव निवासी परमानंद सिंह ने पीसीएस लोवर के सामान्य वर्ग में 70वे रैंक में परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।जबकि ग्रामीण घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दे रहे है।इससे परिजन अपने लाल की सफलता पर फुले नही समा रहे है।
अमडा गांव निवासी होनहार के पिता अनिल सिंह झुंना पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है।इनके तीन पुत्रो में तीसरा पुत्र परमानन्द सिंह दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहा था।परमानंद की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अमडा व हाईस्कूल इंटरमीडिएट प्रगतिशील इंटर कालेज अमडा से पूरी किया।रामस्वरूप इंजीनियरिंग कालेज लखनऊ से बीटेक कर लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।जबकि पीसीएस में सफलता मिलने से पूरा परिवार खुश है।अनिल सिंह ने कहा कि आज पीसीएस परीक्षा में सामान्य वर्ग में पास होकर अपने माता पिता के साथ ही क्षेत्र व जनपद का नाम भी रोशन किया।
-सुनील विश्राम,चंदौली