बरेली। जिला अस्पताल परिसर में स्थित बीएसएल टू लैब में डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसकी वजह से लैब में कोरोना से संबंधित जांचो की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल ट्रू नॉट के अलावा बीएसएल टू, आरटीपीसीआर लैब को स्थापित किया गया था ताकि कोरोना संक्रमण की जांचें तेजी से ही हो सके। लैब का उद्घाटन बरेली के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल द्वारा ग्यारह जुलाई की फीता काटकर किया गया था। लाइव के शुभारंभ के दौरान उन्होंने लैब में परीक्षण हेतु आधुनिक मशीनें जल्द से जल्द आपूर्ति कराने को कहा था। डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक वह मशीनें नहीं मिल पाई हैं। उनमें ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन भी शामिल है। जिसकी वजह से कोरोना से संबंधित जांच करने में दिक्कतें आ रही हैं। लैब के नोडल अधिकारी डॉक्टर जसकरन का कहना है कि कोरोना की जांच में ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन का विशेष महत्व है। जिसके अभाव में कोरोना की जांच करने में काफी दिक्कत हो रही है। ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रेशन होने से जांचों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि मशीन की आपूर्ति के लिए उन्होंने सीएमओ को पत्र भी लिखे। वही सीएमओ द्वारा मशीन की आपूर्ति के लिए शासन को भी पत्र लिखे जा चुके हैं। उसके बावजूद अभी तक मशीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके अलावा बीएसएल टू आरटीपीसीआर लैब में लैब टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हुई है। जिसके लिए जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को लगाकर अतिरिक्त काम लिया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव