बरेली। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने लखनऊ में सपाइयों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि अंग्रेज़ो के शासन काल की याद दिला रही है। योगी की पुलिस पर सपा के नौजवान भी इस अत्याचार का जवाब अहिंसा से अहिंसात्मक आंदोलन के रूप में देते रहेंगे और जिस प्रकार भारत के नौजवानों ने गोरे अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर किया। ठीक उसी प्रकार इन काले अंग्रेजों से भी देश को आजादी दिला कर ही दम लेंगे। शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि नीट परीक्षा के नाम पर लाखों बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की कोशिश का विरोध करना संवैधानिक अधिकार है ,हमारे बच्चों की जान हमारे देश और प्रदेश का भविष्य है और हम इस भविष्य पर किसी प्रकार के काले बादल को नहीं छाने देंगे। जो लोग बुरी नियत से उत्तर प्रदेश और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेंगे। उन लोगों को समाजवादी सड़क से लेकर संसद तक जवाब देने का कार्य करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव