बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खिरका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को एंटीजन किट से जांच में बारह और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही वार्ड बॉय नागेंद्र व उनके परिवार के तीन लोग, चार लोग अग्रास गांव के, एक लोग सोरहा गांव के, एक लोग कस्बे के लोधी नगर मोहल्ला के और एक शहर के पवन विहार व एक राजेंद्र नगर के शामिल हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि एंटीजन किट से मंगलवार को 197 लोगों की जांच की गई। जिसमें बारह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही वार्ड बॉय नागेंद्र सहित उनके परिवार के तीन लोग, क्षेत्र के गांव अग्रास के चार लोग, सोहरा गांव के एक कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर का एक शहर के राजेंद्र नगर व पवन विहार के एक-एक लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा सीएचसी के वार्ड बॉय सहित उनके परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल मे मंगलवार से 48 घंटे के लिए कामकाज ठप रहेगा। संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड की जांच पूर्ववत जारी रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव