भाकियू के आह्वान पर किसानों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर की बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग

नागल /सहारनपुर- भाकियू के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसानों ने स्थानीय पुलिस थाने पर धरना प्रदर्शन कर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने की मांग का जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय को सौंपा।इससे पूर्व भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ.विनयकुमार ने मिल प्रबंधन एवं प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोरोना काल में किसान बहुत बुरी तरह परेशान है। यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है, किसानों को उसके गन्ने का मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है, और बिजली के बिलों तथा बैंकों की लोन की किस्त ना चुकाने के कारण सरकारी अमला किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। इसके अलावा भी किसानों को अपने बच्चों की पढ़ाई, फीस आदि एवं दैनिक खर्चों के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी है, और ऊपर से उनके गन्ने का पैसा भी नहीं दिया जा रहा।। यदि सरकार ने चीनी मिल मालिकों द्वारा उनके गन्ने का भुगतान नहीं कराया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बजाज चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने किसानों को आश्वासन देते हुए उनका ज्ञापन लिया और किसानों के खाते में 15 दिन का गन्ना मूल्य भुगतान भिजवाने का आश्वासन दिया। जिस पर किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह काला,धीरसिंह मलिक, सुशील कुमार, अशोक कुमार फौजी, राजबीर, प्रेमसिंह मलिक ,सतवीर सिंह, योगेंद्र सिंह पप्पू ,मनीष कुमार, सन्जील कुमार, विरम सिंह ,सुशील कुमार ,असलम, अकरम ,सुलेमान,आदि हजारों किसानों ने जुलूस के शक्ल में बस स्टैंड बिजली घर से प्रदर्शन करते हुए स्थानीय थाने पर धरने में भाग लिया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *