बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की बची हुई मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। ऐसे में उन छात्रों के परीक्षा छूट सकती हैं। जिनका केंद्र दूसरे जिलों में बनाया गया है या फिर जो छात्र छात्राएं दूसरे जिलों के कालेजों में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना के कारण छात्रों को न ही रहने के लिए पीजी हॉस्टल मिल रहे हैं। न ही किराए पर रूम मिल पा रहे हैं। एक दिन की परीक्षा के लिए तो छात्र परेशानी उठा लेंगे लेकिन पांच-छह विषयों की परीक्षा की परेशानी से छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानी होगी। वहीं दूसरी ओर बरेली और मुरादाबाद मंडल के कालेजों के शिक्षकों ने परीक्षा ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया है। शिक्षकों को कोरोना का डर सता रहा है। बता दें कि यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षाएं अब 1 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगी। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो रही है। मैनेजमेंट कॉलेजों के हॉस्टल भी खाली हो चुके हैं। शहर में किराए पर रहने वाले छात्र भी अपने-अपने घर जा चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण किराए पर रूम नहीं मिल रहे हैं। छात्र संगठन भी परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे है। परीक्षा में सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे छात्रों को होगी। जिनका परीक्षा केंद्र दूसरे जिलों में बनाया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। छात्रों को पूरे माह परीक्षा के लिए अप डाउन करना होगा।।
बरेली से कपिल यादव