बरेली – कोरोना की बढती लोगों में दहशत को देखते हुए आज माहेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से मास्क,दस्ताने,हेयर कैप, शू कवर, पी पी किट,एप्रन सुरक्षा सामिग्री का वितरण सैटेलाइट ऑटो स्टैंड पर किया गया।
जानकारी के अनुसार सभी को कोराना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई एवं सामान वितरित किया गया। स्वयं बचे, परिवार बचाए, सुरक्षा अपनाएं। इस कार्य में हिन्दू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार वार्तरिया , जिला ऑटो रिक्शा चालक समिति अध्यक्ष पंकज पांडेय, कैलाश हॉस्पिटल से संजीव पांडेय, संरक्षक वितरक समाज अजय राज शर्मा,अतुल मिश्रा,निर्दोष कटिहा,इम्तियाज रजा,जीतू देवनानी,महेंद्र टिक्यनी आदि ने सहयोग किया।