बरेली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज़्जतनगर में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता शर्मा के क्रीड़ा सचिव बनने के बाद गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक एवं संचालन मंडल मंत्री कामरान अहमद द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों ने गीता शर्मा को क्रीड़ा सचिव बनने पर एक स्मृति चिन्ह देते हुए उन्हें बधाई दी। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में क्रीड़ा सचिव के पद हेतु कोई मापदंड निर्धारित नही थे। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी के मुख्यालय पर हस्तक्षेप के बाद निर्णय लिया गया क्यों न सीनियरिटी और योग्यता के अनुसार क्रीड़ा सचिव पद पर चयन किया जाए। पूर्व की नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया और वरिष्ठ गीता शर्मा को चुना गया। इसी के अनुरूप अब पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों में क्रीड़ा सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापना की जाएगी। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से यू.वी. सिंह, राजीव सक्सेना, सुंदरपाल सिंह, सोमनाथ बनर्जी, संजय त्यागी, बृजेश सागर, फसील बेग, पंकज सिंह, तारिक अजीज, मोहसिन अली, बलवंत सिंह, अरविंद राणा, शिव कुमार, हसीब हसन खां, देवेंद्र थापा, हुकुम सिंह नेगी, सी.डी अवस्थी, दिलीप यादव, रोहित सिंह, मो.असीम, ताजुद्दीन खां, यूनुस, कुलदीप कुमार एवं मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन इत्यादि खिलाड़ी व नरमू के पदाधिकारी उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव