जिले भर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना आजादी का जश्‍न, सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों में फहरा तिरंगा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह शनिवार को सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों में तिरंगा फहराया गया। सुबह नौ बजे पुलिस लाइंस, कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, विकास भवन, बीडीए, तहसील कार्यालय, नगर निगम समेत सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस बार न सामूहिक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम हुए, न मानव श्रृंखला बनी और न ही खेलकूद के आयोजन हुए। कमिश्नर रणवीर प्रसाद कमिश्नरी परिसर में ध्वजा रोहण के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने सभी पुलिसकर्मियों को अनेकता में एकता और राष्ट्र सुरक्षा, प्रेम की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। इसके साथ ही एडीजी ने लखनऊ से जारी सूची में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह व डिस्क वितरण की। इसके अलावा डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने भी अपने कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। वहीं आरआई हरेन्द्रपाल की देख रेख में रखे गये कार्यक्रम में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन बरेली में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, अपर राज्य रेडियो अधिकारी लक्ष्मण सिंह समेत कई अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने पुलिस ऑफिस, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने कोतवाली समेत सभी सीओ और थानाध्यक्षों ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया है। ध्वजारोहण के बाद एडीजी अविनाश चन्द्र को डीजीपी उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिंन्ह (प्लेटिनम) एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दिया। इसके बाद लखनऊ से जारी सूची में शामिल पुलिस कर्मियों को एडीजी ने प्रशंसा चिंन्ह भेंट किये। जिनमें डीजीपी यूपी का एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड), एसपी सिटी रविन्द्र कुमार को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के गृह मंत्री उत्कृष्टा पदक नवाबगंज इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह पचौरी, सराहनिय सेवा सम्मान चिन्ह एसआई जयपाल सिंह, एसआई धनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश पाल सिंह, एडीजी जोन कार्यालय के चालक प्रमोद कुमार को दिया गया है। इसके साथ ही सीओ मीरगंज कार्यालय के मुख्य आरक्षी महीपाल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है।
नरमू के मंडल कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज़्ज़तनगर पर सुबह दस बजे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण किया। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, सहायक महामंत्री एसपी मिश्रा (दद्दा) भूतपूर्व सहायक महामंत्री इकबाल जीत सिंह, मंडल मंत्री मोहन राम के कर कमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाकर शहीदों को याद किया। नरमू के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक एवं मंडल मंत्री कामरान अहमद, मोहन राम, सी.डी. अवस्थी, रईस अहमद, राम किशोर, ब्रजपाल, रिया सिंह, रोहित सिंह, हरीश भारती,महीप कश्यप, सोमनाथ बनर्जी, जय प्रकाश, आर के. पांडे, पी.के. दुबे, प्रदीप सिंह, आराम सिंह, आर.आर. टम्टा, बृजेश सागर, भूपेंद्र शर्मा, राजन कुमार, ताजुद्दीन, धर्मेंद्र मिश्रा, पंकज, प्रिया मौर्य, पूजा यादव,बबली,कृष्ण स्वरूप द्विवेदी, मोहम्मद युनुस, रवि शंकर राव, कुलदीप आर्या तथा मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित थे।
फोटोग्राफर एशोसिएशन ने मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस
बरेली फोटोग्राफर एशोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द आनन्द ने सदस्यों के साथ चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा व कोतवाली स्थित अम्बेडकर पार्क में जाकर मालार्पण किया। तथा बिना मास्क घूम रहे राहगीरों को मास्क वितरण किये। इस मौके पर सड़क पर घूम रहे बच्चों को तिरंगे झंडे व हवा के गुबारे दिये तथा पार्क में आने वालों सभी के हाथों को सेनिटाइज किया गया। इस अवसर पर कोरोना से कैसे बचें इस पर ऑडियो जारी किया जिसकी बड़ी प्रसंसा हुई। इस मौके पर अध्यक्ष अरविन्द आनन्द, मुकेश सक्सेना, जाकिर खान, नरसिंह, मोहम्मद समी, प्रदीप सिंह, सोनू खान, शैलेन्द्र सक्सेना, सचिन राय आदि रहे।
मेगा ड्रीम की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरेली की सबसे ऊंची बिल्डिंग मेगा ड्रीम अपार्टमेंट फेज तीन के ऊपर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण सोसायटी में रहने वाले सैनिक परिवार के माता-पिता नवीन जायसवाल एवं श्रीमती जायसवाल के द्वारा किया गया। सभी सोसाइटी वासियों द्वारा यह सम्मान उन्हें दिया गया। सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सोसाइटी के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा सुंदर आकर्षक रंगोली सजाई गई और तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए। कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी समिति द्वारा किया गया।
फतेहगंज पश्चिमी में सरकारी कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण
फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ईओ आलोक कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजय सक्सेना, संदीप सिंह व कस्बे के सम्मानित सभासद सहित कार्यालय स्टॉप मौजूद रहे। साधन सहकारी समिति औंध पर अध्यक्ष दिनेश पांडे, मीरापुर में वर्षा गंगवार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रधान व अन्य कर्मचारी गण सहित गांव के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में कमेटी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक रमन जायसवाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा। सहकारी संघ फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *