पुलिस प्रशासन ने मिलकर की बिना मास्क लगाने वालों पर कार्यवाही:2 दर्जन से ज्यादा लोगों के काटे चालान

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- कोरोना वायरल जैसी महामारी जो आज पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले चुकी है और लोगों की जान भी ले रही है लेकिन लोगों को अब भी समझ नहीं आ रहा है और बिना मास्क लगाए घूमते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते सोमवार को तेन्दूखेड़ा एसडीएम भारती मिश्रा तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया तहसीलदार मोनिका बाघमारे जनपद सीईओ रानू जैन नायब तहसीलदार विकास जैन नगर परिषद सीएमओ प्रकार पाठक के अलावा नगर परिषद के साथ जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रतिनिधि चेतन जैन मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव सासंद प्रतिनिधि मूरत लोली के साथ सामूहिक भ्रमण कर नगर का जायजा लिया और आज उन्हें लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई जो बिना मास्क के नगर में घूम रहे थे साथ ही बाइक पर चल रहे थे आज
*कलेक्टर के निर्देश पर हो रही कार्यवाही*
पदस्था के बाद आज तेन्दूखेड़ा एसडीएम भारती मिश्रा ने तेन्दूखेड़ा नगर का भ्रमण किया और उन लोगों पर चलानी कार्यवाही की जो बिना मास्क के थे वहीं उन्होंने बिना मास्क लगाए बाइक पर तीन तीन लोगों को बैठाकर घूम रहे थे और अधिकारियों को देखकर भाग रहे बाइक सवारों को भी पकड़ा एसडीएम ने पकड़ा और उनके भी चलान काटे आज हुई सामुहिक रुप की इस कार्यवाही के संबंध में जब तेन्दूखेड़ा एसडीएम भारती मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दमोह कलेक्टर द्वारा सभी विभाग प्रमुख के साथ नगर और क्षेत्रों में उन लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जो बिना मास्क के बाहर घूम रहे है उन पर आज सभी अधिकारियों की मौजूदगी में चलानी कार्यवाही की गई है और जुर्माना की राशि नगर परिषद में जमा कराई गई है।
दुकानदारों के भी काटे चालान-
आज जो बिना मास्क लगाने वालों पर कार्यवाही हुई है वह तारादेही तिरगड़े से शुरू की गई जिसके बाद थाने मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे और इस बीच एसडीएम एवं अधिकारियों द्वारा उन लोगों के भी चालान काटे गए जो बिना मास्क लगाए अपनी अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे वहीं दूसरी ओर आज तक जो कार्यवाही की गई है उनमें केवल पुरुषों के ही चलान कटे है लेकिन आज तीन महिला अधिकारियों की मौजूदगी में बिना मास्क वालों पर जो कार्यवाही हुई है उनमें महिलाओं और युवतियों के भी तहसीलदार मोनिका बाघमारे ने चलान काटे साथ ही उनको निःशुल्क मास्क भी सुरक्षा के लिए दिये
दो दर्जन लोगों के काटे चलान-
आज की इस कार्यवाही में सभी अधिकारी मौजूद थे इसलिए उन सभी लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई है जो बिना मास्क लगाए घूम रहे थे या बाइक पर चल रहे थे ऐसे लगभग दो दर्जन लोगों के चलान काटे जो बिना मास्क के घूम रहे थे और उन सभी लोगों से जुर्माना के रुप में100 -100रुपया लिये गए और रसीद छोटू यादव विजय तिवारी दिनेश यादव द्वारा काटी गई।
गलियों में मची हलचल-
आज की इस कार्रवाई से मोहल्लों और गलियों में लोगों में हलचल देखी गई है और जो मास्क भी नहीं लगाए थे उनके चेहरे पर भी मास्क नजर आ रहे थे आज की इस कार्रवाई से हर गली मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों ने मास्क लगाना भी शुरू कर दिया है क्योंकि लोगों को पता है कि तेन्दूखेड़ा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है जिससे अब नगर में भी खतरा बढ़ गया है।
अधिकारियों ने की लोगों से अपील-
आज कार्यवाही के दौरान जहां अधिकारियों की मौजूदगी में चालानी कार्यवाही की जा रही थी वहीं सभी अधिकारियों ने नगर वासियों से और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है और कहा है कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी चल रही है और इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ साथ शारीरिक रूप से भी स्वयं को सुरक्षित करना है इसके अलावा चेहरे पर मास्क लगाना भी बहुत जरुरी है बेवजह नही घूमें शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करे और लोगों को भी मास्क लगाने के लिए कहे।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *