बरेली। इज्जतनगर में नैनीताल रोड स्थित शिव एस्टेट कॉलोनी के दुर्गा देवी मंदिर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर देसी शराब की दुकान खोल दी गई है। इस दुकान को यहां से हटवाने की काफी समय से मांग चल रही है। इसके लिए पिछले दिनों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। रविवार को शिव एस्टेट कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों ने भी दुर्गा माता मंदिर के पंडित जी की देखरेख में विधिवत पूजा की। बच्चों ने पूजा कर के अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। ताकि अधिकारी इस शराब की दुकान को यहां से हटवा सके। बच्चों ने श्री दुर्गा माता से डीएम अंकल द्वारा इस देसी शराब की दुकान को शीघ्र ही हटवाने के लिए प्रार्थना की। साथ ही नैनीताल रोड स्थित इंद्रजीत फिलिंग स्टेशन के मालिक सरदार इंद्रजीत सिंह को भी सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। उन्होंने ही अपनी जगह पर देसी शराब की दुकान खुलवाई है। श्री दुर्गा माता मंदिर के इस पूजन कार्यक्रम में राधिका, खुशबू, भूमि, सची, कृष्णा, समृद्धि, अनन्या, आकांक्षा, खुशी, कान्हा, सचिता, सुभोजीत आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव