मुम्बई – अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक्टर को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे जल्द अपने घर पहुंच गए हैं. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. लंबे समय से मुबंई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन का अब कोरोना को मात देना फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.
*अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जीती जंग*
अभिषेक बच्चन भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. अभिषेक ट्वीट में लिखते हैं- मेरे पिता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है. अब वे घर पर रहकर आराम करेंगे. आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने उनके लिए दुआ मांगी थी.