कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया भिटौरा व खेड़ा मोहल्ले में हुई एसीएस

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया खेड़ा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एरिया को सील कर दिया गया। इसके अलावा हॉटस्पॉट मोहल्ला भिटौरा में भी दोबारा घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूछताछ की। कस्बे के मोहल्ले में लगातार स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे कर पूछताछ की जा रही है। इसमें कोरोना पाजिटिव लोगों के संपर्क में रहे लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों हॉटस्पॉट एरिया में घर-घर जाकर पूछताछ की। जिसमें हॉटस्पॉट भिटौरा में 215 घरों के 1076 लोगों का सर्वे किया गया इसके अलावा मोहल्ला खेड़ा में 193 घरों के 967 लोगों का घर घर जाकर पूछताछ की गई। स्वास्थ विभाग की टीमें प्रतिरक्षण अधिकारी हरेंद्र कुमार सागर, एएनएम पूजा मिश्रा, संगीता, रेखा और रचना आदि ने घर-घर सर्वे किया। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने कस्बे के लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि हर व्यक्ति कोरोना की जांच करा सकता है। यह जांच एंटीजन किट से की जाती है और इसकी रिपोर्ट आधे घंटे में प्राप्त हो जाती है। साथ ही कहा कि यह जांच निशुल्क की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *