पूँछ (झाँसी) ग्रामो में ध्वस्त स्वच्छ भारत मिशन प्रचारों तक ही सीमित हैl स्वच्छता का मिशन शासन की लाख कोशिशों के बाबजूद भी धरातल पर नहीं उतर पा रहा हैl
मोंठ ब्लाक के अंतर्गत ग्रामो में सफाई की व्यवस्था बे पटरी हो चुकी हैl पूँछ थाना क्षेत्र के ग्रामो में मलबे से खचा खच भरी नालियां इस बात की चश्मदीद हैl कि उनको काफी समय से साफ नहीं किया गयाl कीचड़ से जहाँ एक तरफ कई प्रकार के वेक्टेरिया पनप रहे हैंl तो रात्रि में इंसानो का खून चूसने बाले भयंकर मच्छर विभिन्न बीमारियों को लोगो में वितरण कर रहे हैंl इसके जिम्मेदार ब्लाक व जिले के शीर्ष अधिकारी अपनी आँखें बंद कर तमाशबीन बने हुए हैं l आलम यह है कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी कभी किसी गली या मुहल्ले को साफ करदे तो यह उसका फर्ज नहीं वल्कि एहशान होता हैl कई मुहल्ले, वार्ड तो ऐसे भी हैं l जिनके निवासी लोग बताते है कि ग्राम में सफाई कर्मचारी देखने को भी नसीब नहीं हैl ग्रामो की ऐसी ही हालात रहे तो क्या होगा केंद्र सरकार के अरबो रूपये के स्वच्छ भारत मिशन का एक ओर सरकार आम और खास लोगो से स्वच्छता की अपेक्षा कर रहे हैं l वही इससे जिम्मेदार अपने दायित्वों से मुँह छुपाते नजर आ रहे हैl बाबई ग्राम के लोगो ने शिकायत करते हुए ग्राम मे तैनात सफाई कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग कीl इस दौरान इमरत सिंह अशोक कुमार दयालसिंह राधेलाल कमल सिंह अमरसिंह कन्हैयालाल पंचमदास आदि मौजूद रहेl
-दया शंकर साहू