रोडवेज बस स्टैंड पर चंद दिन में सैनिटाइजिंग मशीनो ने दिया धोखा

बरेली। अनलॉक वन में रोडवेज बसों के संचालन के शुरुआत के साथ परिसर में ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी। यह मशीन कुछ दिन में ही धोखा दे गई है। इस कारण बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के हाथ साफ नहीं हो पा रहे हैं। रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना से बचाव के लिए विशेष एहतियात नहीं बरती जा रही है। यहां पहुंचने वाले यात्रियों को सैनिटाइजिंग कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं रोडवेज कर्मचारियों को भी सैनिटाइज होने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। आलम यह है कि अनलॉक वन में रोडवेज बसों के संचालन के शुरुआत के साथ ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई थी। यह मशीन कुछ दिन में ही धोखा दे गई है। करीब दो महीने पहले लगवाई गई मशीनें भी केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। रोडवेज बस स्टैंड पर अमूमन भीड़ रहती है हालांकि कोरोना के खौफ से इन दिनों भीड़ भाड़ में कमी आई हुई है। फिर भी रोजाना दर्जनों यात्रियों के अलावा रोडवेज के कर्मचारियों का यहां आना होता है। काम के दौरान या कहीं से आने वालों को सैनिटाइज कराने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर करीब दो महीने पहले तो मशीनें लगाई गई थी। जिनमें से एक मशीन इंक्वायरी काउंटर पर और दूसरी मशीन एमएसटी काउंटर के पास लगाई गई थी। पिछले दो महीने से कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इतिहास बरतने की बहुत जरूरत है। बावजूद इसके अब रोडवेज बस स्टैंड की सैनिटाइज मशीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। अब यह दोनों मशीनें केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। अधिकारियों ने भी बंद हो चुकी सैनिटाइज मशीनों को दुरुस्त कराने की जरूरत नहीं समझी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *