व्यापारियों ने पुराना रोस्टर निरस्त कर नया बनाने की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुराना रोस्टर निरस्त कर नया रोस्टर बनाने की मांग की है। बैठक में व्यापारी हितों में नियमों में परिवर्तन की मांग की गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। जिलाधिकारी ने पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार एक पटरी की दुकान एक दिन खोलने की अनुमति दी थी। जबकि दूसरे दिन दूसरी पटरी की दुकानें खोली जाती हैं। सप्ताह में पांच दिन दुकानों के खुलने की स्थिति में एक पटरी की दुकानें दो दिन तथा दूसरी पटरी की दुकानें तीन दिन खुल पाएंगी। इससे व्यापारियों को एक माह में मात्र 10 दिन दुकान खोलने का मौका मिलेगा। ऐसे में व्यापारी गण काफी नुकसान में पहुंच जाएंगे और व्यापार भी चौपट हो जाएगा। व्यापारियों को निशाना बनाकर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है। पूरे महीने में 10 दिन दुकान खोलकर व्यापारी अपने कर्मचारी की पूरे माह की सैलरी, बिजली का बिल, दुकान का किराया कहां से देगा। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जारी किए गए रोस्टर को जिलाधिकारी निरस्त कर मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पटरियों की दुकानें खोलने का आदेश जारी करें। दोनों पटरी की दुकान खुलने से व्यापारियों की समस्या तो दूर होगी और बाजार आने वाले ग्राहकों को भी बार-बार बाजार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ताहिर रजा, दीपक गोयल, नदीम अंसारी, सुचित अग्रवाल, प्रिंस रस्तोगी, राजकपूर गुप्ता, मनोज दिवाकर, पंकज गुप्ता, फईम अंसारी, राहुल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, गौतम गोयल, प्रतीक अग्रवाल, प्रवीण गोयल, राम गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल समेत दो दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *