शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के मिर्जापुर चौराहे से दुकान बंद कर घर लौट रहे पिता-पुत्र से बदमाशों ने बुधवार शाम करीब साढे सात बजे हथियारों के दम पर चार लाख की नगदी सहित छह लाख के जेवर भी लूट लिए। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग की और पूरे जिले में चेकिंग की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। देर शाम एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सर्राफा कोरोबारी छोटेलाल गंगवार व उनके पुत्र दुर्गपाल ने बताया कि मिर्जापुर चौराहे पर स्थित दुकान बंद कर पिता-पुत्र शाम करीब साढ़े सात बजे घर जा रहे थे। दुकान से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर ही एक बाइक से तीन बदमाश पीछे से आए और गाली देते हुए नकदी व ज्वैलरी से भरा बैग छीनने लगे। विरोध किया तो पिता-पुत्र को तमंचे से पीटा और बैग छीनकर भागने लगे। इतने में छोटेलाल ने एक बदमाश को पकड़ा तो उसके दो साथी फायरिंग करने लगे और अपने साथी को छुड़ा लिया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वालों को आता देख बदमाशों ने करीब आधा दर्जन गोलियां हवा में चलाईं और तीनों एक बाइक से धनेटा की ओर भाग गए। इसके बाद घबराए दुर्गपाल ने पुलिस को सूचना दी। पहले थाने की पुलिस पहुंची और फिर आसपास के थानों मीरगंज, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़ थानों से पुलिस बुलाकर कांबिंग की गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। देर रात एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी देहात डॉ. संसार सिंह व दो सीओ भी पहुंच गए। दुर्गपाल से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बैग में करीब छह लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर और करीब चार लाख रुपये थे।
शाही में साढ़े सात बजे शाम को सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र से 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात की है। पुलिस चेकिंग कर रही है। बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।
शैलेश पांडे, एसएसपी, बरेली
बरेली से कपिल यादव