बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव सतुइया खास के पास रेलवे की डाउन लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर काशीराम निवासी राकेश पुत्र रामस्वरूप उम्र 25 वर्ष सुबह टहलने के लिए निकला था। सतुइया खास गांव की रेलवे लाइन के पास युवक ने ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रेलवे फाटक के कीमैन को सूचना दी। कीमैन तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कि युवक कई महीनों से पत्नी के वियोग में अवसाद ग्रस्त था। उसी के चलते बुधवार को उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।।
बरेली से कपिल यादव