बरेली। घर के पास बकरी चरा रही किशोरी को बुखारा प्रधान के एक रिश्तेदार ने जबरन दबोच कर दुराचार किया। इसका विरोध करने पर किशोरी का सिर पर दीवार में कई बार मारकर गंभीर घायल कर दिया। छोटी बहन की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों को देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस पर आरोप है कि थाने में जाते ही पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को जिला अस्पताल जाने को कहा। बताते चलें कि कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा गांव की रहने वाली एक किशोरी सोमवार को करीब दस बजे घर के पास ही बकरी चरा रही थी। आरोप है कि इसी बीच बुखारा प्रधान के भतीजे का बेटा मौके पर पहुंच गया। जहां उसने किशोरी के साथ जबरन दुराचार किया। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उसका सिर कई बार दीवार में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छोटी बहन की सूचना पर पहुंचे किशोरी के परिजनों को देखकर आरोपी फरार हो गया। बेहोशी की हालत में किशोरी को लेकर थाने पहुंचे परिवार की पीड़ा सुने बिना ही पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया और जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। आरोप है कि घटना के बाद से ही प्रधान और उसके परिचित पीड़ित पर पुलिस कार्यवाही न करने का दबाव बना रहे।।
बरेली से कपिल यादव