बरेली। शहर में अब कोरोना संक्रमण का पहिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार की शाम छह बजे तक 15 और लोगों की संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग कोविड- अस्पताल में भर्ती करा रहा है। सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने बताया कि रविवार शाम को 66 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें से 15 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम और आईडीएसपी के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। जो लोग आईडीएसपी और डॉक्टर रंजन गौतम के संपर्क में आए थे। वे डरे सहमे हुए नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इन सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अभी इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। सीएमओ का कहना है रविवार की रात तक और सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। देर रात तक संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। वही रविवार को जिला महिला अस्पताल भी खाली रहा। यहां किसी मरीज को भर्ती नहीं किया गया। शनिवार शाम को ही सीएमएस डॉ अलका शर्मा ने 24 घंटे के लिए महिला अस्पताल को बंद कर दिया था। बता दें कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आई से सैंपल की जांच रिपोर्ट में एक विधायक के भाई को भी संक्रमित पाया गया था। संक्रमित कालीबाड़ी के निवासी हैं। इसके अलावा एसीएमओ डॉ रंजन गौतम और उनके 14 वर्षीय बेटे में भी संक्रमण पाया गया था। हालांकि रविवार की सुबह सीएमओ डॉ विनीत शुक्ला की तबीयत खराब होने की चर्चा हुई थी। बताया गया कि वह एसीएमओ के संपर्क में रहे। हालांकि सीएमओ ने खुद ही अपनी तबीयत खराब होने की बात को अफवाह बताते हुए कहा कि वह बिल्कुल स्वास्थ्य व सही है।।
बरेली से कपिल यादव