बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के मोहल्ला भिटौरा के रहने वाले बंटी मौर्य ने नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे पुराने इंटरलॉकिंग को उखाड़कर नए नाली निर्माण की शिकायत एसडीएम मीरगंज व सीएम पोर्टल पर की है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में शाही रोड पर फौजी बिल्डिंग मैटेरियल के बराबर से पूरब को एक गली जाती है। जिस पर काफी समय से इंटर लॉकिंग रोड पड़ा हुआ है। उसके सामने ही एक सीसी रोड नगर पंचायत द्वारा डाला गया है। इस रोड के घरों का पानी उत्तर दिशा में दस साल से नाली में जाता है। अब नई सीसी रोड का नगर पंचायत द्वारा डाली गई है तो कुछ लोग पुराने इंटरलॉकिंग वाले घरों का पानी नए सीसी रोड की तरफ नहीं जाने दे रहे हैं। लेकिन उन घरों का पानी पुराने नाले से होकर जाता है। मौके पर पुरानी नाली भी बनी हुई है। लेकिन कुछ लोगों के दबाव में आकर ठेकेदार व नगर पंचायत के ईओ आलोक कुमार वर्मा पानी का रुख विपरीत दिशा में मोड़कर पहले से पड़े हुए इंटरलॉकिंग रोड को उखाड़कर जन विरोधी कार्य करने पर आमादा हैं। जिससे मोहल्ले के लोगो में काफी रोष व्याप्त है। मोहल्ले के निवासी बंटी मौर्य ने सीएम पोर्टल व एसडीएम मीरगंज से इसकी शिकायत की है। इस संबंध में ईओ आलोक वर्मा से बात करने की कोशिश की गई। किंतु घंटी जाने के बावजूद उनका मोबाइल रिसीव नहीं हो सका।।
बरेली से कपिल यादव