बरेली। नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को छह माह का सिलाई का प्रशिक्षण कराया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व सिलाई किट प्रदान नहीं की गई थी। जिसके क्रम में शुक्रवार को मॉडर्न विलेज में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व सिलाई किट प्रदान की गई। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया। नई किरण वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्षा रीना रस्तोगी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व सिलाई किट प्रदान की। एनजीओ की जिलाध्यक्ष रीना ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्य रूप से शिववती साहू, कोषाध्यक्ष भरत रस्तोगी , शुभम अग्रवाल, सुधीर सैनी, गोपाल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव