बरेली। बारिश में अपने शहर में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त ने छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकांश इलाके के नाले की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। नालों की कचरा निकाल कर कर्मचारी सड़क किनारे छोड़ दे रहे हैं। बारिश होने पर नाले के पास की गंदगी फिर से नाले में वहकर जा रही है। वहीं गंदगी न उठाए जाने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ऐसे में मलेरिया जैसे संक्रमण फैलने की संभावना बन सकती है। इस स्मार्ट शहर में हल्की बारिश में भी जलभराव की समस्या बन जाती है और इलाकों से लेकर घनी आबादी वाले संजय नगर समेत तमाम इलाकों में जलभराव हो जाता है। इसका कारण है कि अधिकांश नाले चोक हो चुके हैं। बारिश का पानी का निकास नालियों और नालों में नहीं हो पाता। जिस कारण जलभराव की समस्या रहती है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बारिश से पहले छोटे बड़े नालों की सफाई कराने का फैसला लिया है 23 बड़े व 30 से ज्यादा छोटे नालों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। नाला सफाई की टीम में लगाए गए कर्मचारी कुछ जगह पर मशीन से कचरा निकलवा रहे हैं जबकि कुछ स्थानों पर कर्मचारी कचरे को नाले से निकाल कर बाहर ढेर लगा कर चले जा रहे हैं। कई दिन तक गंदगी पड़ी होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे लोग का अपने ही घरों में रहना मुश्किल हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव