वाराणसी/ लोहता-काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के सरहरी ग्राम पंचायत के मनोरथपुर गांव में दो दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगो ने 73 एयर पोखरी की जमीन को हथियाने के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तथा मड़ई लगा कर कब्ज़ा कर लेने का मामला प्रकास में आया है।
बताया जाता है कि मनोरथपुर दलित बस्ती के कैलाश प्रसाद व भगवानदास ने पिछले डेढ़ वर्षो से जनपद के सभी आला अधिकारियो को शिकायती पत्र द्वारा यह अवगत कराया था कि गांव के मध्य में आराजी नंबर 218 में 73 एयर पोखरी को गांव के ही कुछ लोगो ने पाट कर जमीन को हथियाने के लिए मड़ई लगाने के बाद अब अम्बेडकर जी की मूर्ति का सहारा ले रहे है इस तरह का कृत्य समाज में असमानता को जन्म देता है। जिसे रोका जाना जरुरी है।
गांव के उक्त दोनों लोगो ने 9 और 10 अप्रैल को पुनः एसडीएम सदर व जिलाधिकारी को गांव के ही कैलास प्रसाद व भगवानदास ने लिखित प्रार्थना पत्र दे कर गुहार लगाई है कि तीन दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगो ने उक्त जमीन पर अम्बेडकरजी की मूर्ति रख कर मड़ई लगा लिए है और 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उसी अतिक्रमण विवादित स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के फिराक में है इस लिए आयोजको व जमीन पर कब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करते हुए अम्बेडकर की मूर्ति को हटवाने की कृपा की जाये।
सक्रीय हुआ ख़ुफ़िया विभाग तब जागी लोहता पुलिस
मनोरथपुर गांव में पोखरी की जमीन को हथियाने के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का सहारा लेकर मड़ई आदि लगा लेने के चलते विवाद होने की अंदेशा पर गांव में जाच पड़ताल करने के लिए बुधवार को जब ख़ुफ़िया विभाग पहुची तो लोहता पुलिस भी नीद से जाग उठी और गांव के दो दर्जन लोगो का नाम व पिता का नाम लिख कर 107/116 की कार्यवाही में जुट गई है।
खबर लिखे जाने तक क्षेत्राधिकारी ( सदर ) अंकिता सिंह मनोरथपुर दलित बस्ती में हालात का जायजा लेने पहुँची है ।