*सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किये मगर सफलता नही मिली बाद में पुलिस ने शव मोर्चरी भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर/खतौली – जनपद मुज़फ्फरनगर के क़स्बा खतौली में बस स्टेंड के पास देर शाम एक 45,50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई आस पास के काफी लोग मोके पर जुट गए किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी सूचना मिलते ही थाना खतौली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी तुरन्त ही मय दल बल के मोके पर पहुंचे और मृत व्यक्ति की शिनाख्त के घन्टों प्रयास किये मगर सफलता नही मिली बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को मोर्चरी भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
दरअसल मामला खतौली रोडवेज बस स्टेंड के पास का है जहां देर शाम एक 45,50 वर्षीय व्यक्ति एक होटल के पास आकर बैठ गया और देखते ही देखते वह गिर गया मगर किसी की भी निगाह उस पर नही पड़ी काफी देर बाद जब होटल कर्मचारी और मालिक की निगाह उस पर पड़ी तो उसके शरीर में कोई हलचल न देख होटल कर्मचारियों और मालिक ने इस मामले की सूचना स्थानीय दुकानदारों और पुलिस को दे दी।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई मगर किसी ने भी उसकी शिनाख्त नही की उधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भी मोके पर पहुंचे और घन्टो शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर मृतक की शिनाख्त नही हो सकी बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी।खतौली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का मामला।
रिपोर्ट भगत सिंह